योगी सरकार में महिलाओ के सुरक्षा के दावे खोखले है: ओमप्रकाश राजभर
Date posted: 4 July 2020

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में कसमंडा अपार्टमेंट हजरतगंज लखनऊ में भागीदारी संकल्प मोर्चा के सभी घटक दलो के प्रमुखों नें कानपुर (पुलिस पर हुये हमले), प्रतापगढ में पाल,समाज की बेटी के साथ (बलात्कार) के मामले में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जाते हुये! तभी भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर जिला प्रशासन द्वारा रास्ते में ही रोक लिया गया और ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री को पहुंचाने का आश्वसन दिया गया।
श्री राजभर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भारतीय झूठ पार्टी की सरकार में बेटियों के साथ बलात्कार हो रहा हैं लेकिन बेटियों को इंसाफ नही मिल पा रहा,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सारे दावे खोखले ही है योगी सरकार में महिलाओ के सुरक्षा के दावे खोखले है,आये दिन पिछड़ो दलितों अल्पसंख्यकों गरीबों, वंचितों के साथ अन्याय,अत्याचार हो रहा सरकार इनको इंसाफ़ नही दिला पा रही बल्कि अपराधियों को बचाने में लग जा रही है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इसको बर्दाश्त नही करेगी।
बताते चलें प्रतापगढ़ जिले के ग्राम शैद खां थाना अथिगवा की पाल समाज 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार हुए एक माह से ज्यादा समय तक हुआ हुये अभी तक अपराधी को पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई,बल्कि वह छुट्टा सांड की तरह घूम रहा है,लड़की न्याय के लिए सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर से उनके आवास पर आकर आपबीती बताई तो तत्काल ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया, स्थानीय पुलिस ने बच्ची की नही की कोई मदद कर रही बल्कि अपराधी पीड़ित परिवार को धमकी दे रहा है जान से मारने की ,ओमप्रकाश राजभर ने बच्ची को न्याय दिलाने के लिए डीजीपी adg आईजी सबको फोन कर न्याय दिलाने की मांग की है,न्याय न मिलने की स्थित में आज सीएम आवास का घेराव करने के लिए विवस हुए
श्री राजभर ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कानपुर की घटना सरकार की असफलता का जीता जागता उदाहरण है,जिसने कल की घटना में मुखबिरी की है उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाए,ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कानपुर की घटना के बाद नैतिकता के आधार पर सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए,श्री राजभर ने कहा कि आलाधिकारियों की लापरवाही से कानपुर की घटना हुई,यूपी की सरकार ब्यूरोक्रेसी चला रही है,सरकार के तमाम दावे फेल हुए है सिर्फ जुमले बाजी चल रही है इस सरकार में कोई सुरक्षित नही है।
Facebook Comments