भारत सरकार से बिहार को मिला और 84 वेंटिलेटर: मंगल पाण्डेय
Date posted: 1 August 2020
पटना: कोरोना पीड़ित को और अधिक सुविधा मुहैया कराने के लिए भारत सरकार से बिहार को आज 84 और वेंटिलेटर उपलब्ध कराया गया। इस तरह केन्द्र सरकार के अभी तक 448 वेंटिलेटर बिहार सरकार को उपलब्ध कराया गया हैं। यह जानकारी आज के राज्य के स्वास्थय मंत्री मंगल पाण्डेय ने यहाॅ दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार से तीसरी बार वेंटिलेटर मिला हैं इसके पूर्व क्रमशः सौ और 264 वेंटिलेटर उपलब्ध कराया गया था। इसके अतिरिक्त बिहार सरकार ने भी 38 वेंटिलेटर की व्यवस्था की हैं। इस कोरोना काल में अभी 486 वेंटिलेटर उपलब्घ हुआ हैं जिनको विभिन्न अस्पतालो में अधिष्ठापित किया गया है। इसके साथ ही भारत सरकार से और भी वेंटिलेटर शीध्र ही बिहार को मिलेंगा।
स्वास्थय मंत्री द्वारा लगातार अस्पतालों का निरिक्षण किया जा रहा है और वहाॅ की व्यवस्था को देखने के साथ – साथ भर्ती मरीजो का कुशल क्षेम भी पूछा जा रहा हैं इसी क्रम में आज पटना सिटी के कंगणघाट स्थित टुरिस्ट इन्फाॅरमेशन सेंटर में बने कोविड अस्पताल केन्द्र का निरिक्षण मंत्री द्वारा किया गया। दो सौ बेड के इस अस्पताल में 50 बेड पर आॅक्सीजन के साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्घ है। यहाॅ प्रत्येक पाली में दो चिकित्सक और तीन पारा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गयी हैं। मरीजों के लिए दवा भोजन आदि की भी प्रर्याप्त व्यवस्था की गयी हैं। स्वास्थय मंत्री ने यहाॅ भर्ती मरीजों का हाल चाल के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। मरीज व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विभिन्न चिकित्सा महाविधालयों में इस कोरोना काल में संविदा पर नियुक्त चिकित्सकों की सेवावधि के विस्तार का आदेश भी उनके स्तर पर विभाग को दिया गया हैं। मंत्री के स्तर पर यह आदेश जनता की सुविधा को देखते हुए दिया गया हैं ताकि लोगों को अस्पताल में चिकित्सा सुविधा होता रहे। इस क्रम में पी0एम0सी0एच0 में 60 पी0एम9सी0एच0 में 58 डी0एम0सी0एच0 में 52 जे0एल0एन0एम0सी0एच0 में भागलपूर में 42 एस0के0एम0सी0एच0 मुजफफरपूर में 48 ए0एन0एम0सी0एच0 गया में 52 भी0आई0एम0एस0 नालन्दा में 15 जी0एस0सी0एच0 बेतिया में 18 और मधेपूरा मेडिकल अस्पताल में 18 चिकित्सक सहित कुल 383 डाक्टरों के सेवा विस्तार को मंजुरी दी गई है।
उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार जरूरत पड़ने पर संविदा पर और चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। पी0एम0सी0एच0 के केविड वार्ड में 72 बेडों पर आक्सीजन गैस पाईप लाईन की व्यवस्था एवं 10 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्घ करा दी गई हैं। इस तराह कोरोना काल में मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बिहार सरकार अग्रसर हैं और इसका लाभ भी अस्पतालों में मरीजों को भरपूर मिल रहा है।
Facebook Comments