राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए जय प्रकाश निषाद ने किया नामांकन’

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव में आज नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद ने विधान भवन स्थित पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में चुनाव अधिकारी एवं विशेष सचिव विधान सभा बृजभूषण दुबे के सामने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। यह उपचुनाव समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य वेनीप्रसाद वर्मा के निधन के उपरांत रिक्त हुई सीट के लिए किया जाना है।
निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सभा की इस रिक्त हुई सीट के लिए निर्वाचन हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है।

नामांकन पत्र की जांच कल दिनांक 14 अगस्त को की जाएगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2020 अपराह्न 03ः00 बजे तक है। नामांकन पत्र दाखिल करने के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सहित उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कृषि मंत्री, सूर्य प्रताप सिंह शाही, महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह, श्रम मंत्री, स्वामी प्रसाद मौर्य, स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री, नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, ग्राम्य विकास राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल एवं अन्य उपस्थित थे।

Facebook Comments