रामलीला मंचन का ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट के लिए उपराज्यपाल से मिले आदेश गुप्ता
Date posted: 3 September 2020
नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलकर उनसे अनुरोध किया कि दिल्ली में रामलीला सभी सुरक्षा मापदंड को ध्यान में रखते हुए शुरू हो और सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति में रामलीला मंचन का ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट किया जाए। इस अवसर पर प्रमुख रामलीलाओं के प्रतिनिधि धीरजधर गुप्ता, अशोक गोयल देवराहा, गुलशन विरमानी उपस्थित थे।
आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में कई ऐसी जगह है जहां वर्षों से रामलीला का मंचन हो रहा है और कुछ दिनों पहले भी रामलीला कमेटी के प्रमुख के साथ हुई बैठक में भी कोरोना संकट के इस दौर में रामलीला के मंचन को लेकर चर्चा हुई थी। इसी संदर्भ में आज उपराज्यपाल से मिलकर निवेदन किया कि एसओपी और गाइडलाइंस के साथ रामलीला का मंचन हो। जहां पर वर्षों से रामलीलाओं का आयोजन हो रहा है, उसी स्थान पर चाहे वे डी.डी.ए. की भूमि हो, दिल्ली नगर निगम, ए.एस.आई. या किसी अन्य विभाग की वहीं पर रामलीलाओं की अनुमति दी जाए। रामलीला मंचन की पुरानी परंपरा है जो कायम रहना चाहिए इसलिए सीमित संख्या में लोगों के साथ रामलीला मंचन हो जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा ताकि लोग घर बैठे भी रामलीला देख सकेंगे।
श्री गुप्ता ने कहा कि उपराज्यपाल से हमने अनुरोध किया है कि वह एनडीएमए से बात करके रामलीला मंचन की अनुमति दें। जिस पर उपराज्यपाल की प्रतिक्रिया भी सकारात्मक रही और उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि वह एनडीएमए और संबंधित अथॉरिटी से बात करेंगे। कोरोना संकट को देखते हुए रामलीला कमेटी पूरे प्रबंध और एहतियात के साथ रामलीला मंचन करने के लिए तैयार है।
Facebook Comments