2021 का बजट देश के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है: प्रधानमंत्री मोदी
Date posted: 1 February 2021
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पेश हुए बजट पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है, इसमें यथार्थ का अहसास और विकास का विश्वास भी है। कोरोना ने दुनिया में जो प्रभाव पैदा किया उसने पूरी मानव जाति को हिला कर रख दिया। इन परिस्थितियों के बीच आज का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है।
आज के बजट में आत्मनिर्भरता का विज़न भी है और हर वर्ग का समावेश भी है। हम इस में जिन सिद्धांतों को लेकर चले हैं वो हैं- ग्रोथ के लिए नई संभावनाओं का विस्तार करना, युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण करना, मानव संसाधन को एक नया आयाम देना।
Facebook Comments