पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सत्ता दल ने जनादेश के साथ किया खिलवाड़: अखिलेश
Date posted: 30 June 2021

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सत्ता दल ने जनादेश के साथ खिलवाड़ किया है। अखिलेश ने मंगलवार को अपने जारी बयान में कहा कि सत्ता के लोगों ने बलपूर्वक समाजवादी प्रत्याशियों को नामांकन से रोकने के अलावा उनके समर्थकों पर दबाव बनाने के लिए हर अनैतिक हथकंडा अपनाया गया।
तमाम लोगों पर मनगढ़ंत फर्जी मुकदमें लगा दिए गए हैं। कई समाजवादियों के घरों पर दबिश के दौरान पुलिस ने परिवारीजनों और बच्चों तक से अभद्रता की। इन लोगों जनादेश के साथ खिलवाड़ किया है।
Facebook Comments