किसान आंदोलन को समर्थन देने गए सपा नेता सुनील चौधरी गिरफ्तार

नोएडा:  किसानों के प्रस्तावित आंदोलन में प्रदर्शन के दौरान नोएडा गौतम बुध नगर के 81 गांव के किसान तथा किसानों को समर्थन देने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता गन वरिष्ठ नेता वह पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे |

प्राधिकरण जाने से पहले ही उनको हरौला सेक्टर 5 नोएडा फायर स्टेशन के पास  रोक लिया गया, वहां पुलिस अधिकारी रणविजय सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ,आरपीएफ एवं महिला पुलिस के द्वारा किसानों, महिलाओं और समाजवादी पार्टी के नेताओं वह कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया और सभी लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजने का काम किया गया, समाजवादी पार्टी में गिरफ्तार होने वाले प्रमुख नेताओं में सुनील चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पाल प्रधान, नोएडा महानगर छात्र सभा अध्यक्ष अतुल यादव, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि यादव और बहुत सारे कार्यकर्ता शामिल है, वह किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में बहुत सारे किसान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि यह सरासर गलत है और यह लोकतंत्र की हत्या है, हम अपनी जायज मांगों को लेकर प्राधिकरण से बात करने जा रहे थे हमें बीच में ही रोक के गिरफ्तार कर लिया गया महिलाओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया यह सरासर भाजपा सरकार की नाकामी है गुंडागर्दी है, आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी और इस बार भारी बहुमत से अखिलेश यादव की सरकार प्रदेश में बनाने का काम करेगी।

Facebook Comments