टी.पी.एस.काॅलेज में हुआ एक दिवसीय प्रोमोशनल कार्यक्रम का आयोजन
Date posted: 23 January 2019

पटना, 23 जनवरी, 2019 इंदिरा गाॅधी खुला विश्वविद्यालय के पटना क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा टी.पी.एस. काॅलेज, पटना में एक दिवसीय प्रोमोशनल कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काॅलेज के प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद ने की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता इग्नू पटना क्षेत्रीय केन्द्र की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. शालिनी दीक्षित ने छात्रों एवं युवाओं को आज के प्रतियोगिता के दौर में अपना भविष्य उज्जवल बनाने के अनेक गुड़ बताए। उन्होंने कहा कि इग्नू ने शिक्षा, प्रबन्धन, एवं कम्प्यूटर क्षेत्र में केरियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए नियमित पाठ्यक्रम के साथ अनेक रोजगार उन्मुखी कोर्स शुरू किये हैं। काफी कम खर्च में इन कोर्स को पुरा कर युवा तुरंत रोजगार से जुड़ सकते हैं एवं उस क्षेत्र में आगे की शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। इग्नू के टी.पी.एस. काॅलेज, पटना स्टडी केन्द्र के समन्यवक प्रो. श्यामल किशोर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इच्छुक छात्र-छात्राएॅ नये कोर्स की विस्तृत जानकारी केन्द्र से प्राप्त कर लाभ उठा सकते हैं। सहायक समन्यवक प्रो. अबू बकर रिजवी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर डाॅ. संजय कुमार, प्रो0 कुष्णनंदन प्रसाद, प्रो. शिव नारायण राम, डाॅ. दीपिका शर्मा भी मौजूद थे।
Facebook Comments