जनवादी महिला समिति त्रिवार्षिक जिला सम्मेलन 27जनवरी को सैक्टर-6 नोएडा पर होगा।

नोएडा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला कार्यकर्ताओं की बैठक चोटपुर कालोनी सैक्टर-63, नोएडा पर चन्दाबेगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में जिला सम्मेलन 27 जनवरी 2019 को एन0ई0ए सभागार सैैक्टर-6 नोएडा में करने का निर्णय लिया गया बैठक को सम्बोधित करते हुए समिति की जिला सचिव आशा यादव ने कहा कि हमारा पिछला जिला सम्मेलन 28 मार्च 2016 को सम्पन्न हुआ था और जब से लेकर आज तक हमने निरंतर सबसे वंचित तबकों, महिलाओं व समाज सुधार के मुददों को लेकर संधर्ष किया है और इस बीच बड़े-बडे अभियान चलायें है आज हमारा संगठन पूरे देश में महिलाओं का सबसे बड़ा संगठन है। हमने सांप्रदायिकता व छुआछूत के विरूद्व, असंगठित क्षेत्रों में महिलाओं के हक में, गरीबी, हिंसा यौन उत्पीड़न व भ्रूण हत्या, दहेज उत्पीड़न, धरेलु हिंसा के विरोध में, खाद्य सुरक्षा, राशन वितरण प्रणाली, विधवा व वृ़द्धा पेंशन आदि मुद्वदे उठाए है और उक्त पर काम किया है तथा गांव व गांव के आस-पास बनी कालोनियों/मजदूर बस्तियों, झुग्गी झोपड़ियों में मूलभूत जन सुविधाओं की बहाली को लेकर जिला स्तर पर निरंतर आन्दोलन चलाया है। 27 जनवरी 2019 को होने वाले जिला सम्मेलन में हम अपने तीन साल के काम-काज की समीक्षा करेगें और आगमी संधर्ष एवं अपने काम की दिशा तय करेगें एंव नई कमेटी का चुनाव करेगें उन्होंने कार्यकर्ताओं से सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जोरदार तैयारी करने के लिए प्रेरित किया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं को सम्मेलन में हिस्सा करवाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई।

बैठक में नेताजी सुभाषचंन्द बोस की जयन्ती के अवसर पर उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शत्शत् नमन किया गया।

Facebook Comments