दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से किया जाए-ओम प्रकाश राजभर

लखनऊ: 20 नवम्बर, प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री, श्री ओम प्रकाश राजभर ने दिव्यांगजनों के कल्याण एवं उत्थान के लिए विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्रभावी ढंग से संचालित करने तथा इनसे सभी पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये।
श्री राजभर आज यहां योजना भवन में दिव्यांगता पर गठित सलाहकार बोर्ड की प्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के संचालन में यदि कोई समस्या आ रही है तो उस समस्या को शासन के संज्ञान में अवश्य लाया जाए ताकि समय से उसका निराकरण किया जा सके।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अपर मुख्य सचिव, श्री महेश कुमार गुप्ता ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से दिव्यांगजन सशक्तीकरण सम्बन्धी योजनाओं का तीव्र गति से क्रियान्वयन किये जाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए जरूरी है कि इस क्षेत्र की योजनाओं के संचालन पर पूरा-पूरा ध्यान दिया जाये और निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति समय रहते की जाये।
बैठक में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत किये गये प्राविधानों के अतिरिक्त दिव्यांगता नीति, राज्य एवं केन्द्र सरकारों द्वारा संचालित दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजनाओं तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
उल्लेखनीय है कि यह सलाहकार बोर्ड दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री की अध्यक्षता में गठित किया गया है तथा विभिन्न विभागों के सचिव इस बोर्ड के सदस्य हैं। इसके अतिरिक्त इस बोर्ड में राज्य विधान सभा द्वारा नामित दो तथा राज्य विधान परिषद द्वारा नामित एक सदस्य को भी शामिल किया गया है। बैठक में विभिन्न सम्बन्धित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Facebook Comments