राजीव दादा एक जुझारू फोटोग्राफर थे,उनके निधन से मीडिया जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है-केशव
Date posted: 21 November 2018
लखनऊ: 20 नवम्बर, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के सीनियर प्रेस फोटोग्राफर राजीव बोस दादा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने शोक सन्देश में कहा कि राजीव दादा एक जुझारू प्रेस फोटोग्राफर थे। उनके निधन से मीडिया जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। श्री मौर्य ने कहा कि ईश्वर दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को सम्वल प्रदान कर दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति प्रदान करें।
Facebook Comments