नोवरा ने रखी मांग , पुश्ता रोड पर लगाए जाएँ लाखों पेड़

नोएडा: शहर का तापमान पचास डिग्री के समीप पहुंच चुका  है , सर्दियों के महीनों में प्रदुषण के कारण लोगों को सांस आना मुश्किल हो जाता है , इस बाबत नोवरा  संस्था ने एमिटी विश्वविद्यालय के समीप से शुरू हो रहे पुश्ता रोड की सेंट्रल वर्ज पर पेड़ लगाने की मांग की है , यह  पुश्ता यमुना नदी के प्रकोप से शहर को बचाने के लिए प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने बनवाया था , इसकी रिपेयरिंग कई बार करवाई जा चुकी है परन्तु इसपर चलने वाले वाहनों की संख्या देखि जाए तो वह बहुत कम है , कई गाँवों से गुज़रता हुआ यह पुश्ता  रोड शहर के लिए ‘कार्बन सिंक ‘ एवं फेफड़ों का कार्य कर सकता है।

संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा के पुश्ते के बीच लाखों पेड़ों को लगाने की जगह मौजूद है किन्तु समस्या यह है के पेड़ कौनसा विभाग लगाए , दरअसल यह ज़मीन उत्तर प्रदेश सरकार  के सिंचाई विभाग की बताई जाती है  है इसलिए प्राधिकरण इसपर पेड़ लगाने से कतराता है , इसी बात को लेकर संस्था विधायक पंकज सिंह से मिला जिन्होंने तुरंत इस कार्य योजना को आगे बढ़ाने एवं साथ देने की बात कही ,  जहाँ तक बात  प्राधिकरण की है तो वह अनुमति लेकर यह कार्य कर सकता है , इस बाबत संस्था जीएम राजीव त्यागी से मिली है और उन्होंने विश्वास दिलाया है के जल्द से जल्द इस बारे में फैसला लिया जाएगा और 15 अगस्त को होने वाली पौधरोपण अभियान में इसे शामिल किया जाएगा।

Facebook Comments