सपा नेताओं ने रामशरण दास की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित किये

नोएडा। समाजवादी नेता और समाजवादी पार्टी के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष रामशरण दास की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आज मोरना स्थित समाजवादी पार्टी के नोएडा विधानसभा कार्यालय पर उन्हें सपा नेताओं ने श्रद्वा सुमन अर्पित किये। उनके व्यक्तित्व व योगदान को याद करते हुए समाजवादी पार्टी के नोएडा विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने कहा कि रामशरण दास जी सामाजिक न्याय, समरसता और समाजवाद के सच्चे सेनानी थे। वे बाल्यावस्था में लोहिया और समाजवाद से जुड़े तथा जीवनपर्यन्त समाजवाद के कंटकाकीर्ण पथ पर चलते रहे। उन्होंने पहले लोहिया फिर मुलायम सिंह यादव को नेता माना। नई पीढ़ी को रामशरण दास जी से वैचारिक प्रतिबद्धता और दलीय निष्ठा की सीख लेनी चाहिए। उन्होंने लोकबन्धु राजनारायण के ऐतिहासिक चुनाव में इंदिरा गांधी के विरूद्ध लोकबन्धु का साथ दिया और चुनाव जीता कर नये अध्याय का सूत्रपात किया। बहुत कम लोग जानते हैं कि रामशरण दास जी की ही गवाही पर इंदिरा जी के खिलाफ फैसला हुआ। वे ऐसे समाजवादी थे जो कभी अन्याय के आगे झुके नहीं, बड़े से बड़े पद का लोभ भी उन्हें कर्तव्यपथ से डिगा नहीं सका। उन्होंने आपातकाल का विरोध किया और कारागार की यातना सही। 05 नवम्बर 1992 को जब नेताजी ने समाजवादी पार्टी का गठन किया तो उनकी सादगी, त्याग और समर्पणभाव को देखते हुए सपा का पहला प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।
मजदूर सभा के प्रदेश महासचिव देवेंद्र अवाना ने कहा कि रामशरण दास लोहिया की ‘‘सप्तक्रांति’’ ‘‘विकेन्द्रीयकरण’’ ‘‘दाम बांधो’’ ‘‘सामंती भाषा हटाओ’’ ‘‘नदियां साफ करो’’ जैसी अवधारणाओं में गहरी आस्था रखते थे और उन्हंांेने राजनीति को समाजसेवा तथा समाज सुधार का माध्यम बनाया। इस मौके पर नरेंद्र शर्मा, नीरज कश्यप, सतपाल, नोएडा विधानसभा उपाध्यक्ष गौरव चैधरी, विक्की तंवर, नरेंद्र शर्मा, शुभम यादव, आजाद बसोया, जब्बार सैफी, हीरालाल यादव, सौबित चैधरी, अनुप चैधरी व रमेश चैधरी मौजूद रहे।

Facebook Comments