बिहार के किसानों को फसल क्षति का 100 करोड़: डॉ. प्रेम कुमार

बिहार के पटना, वैशालीभोजपुर ,बक्सरअरवलपश्चिम चंपारणदरभंगामधुबनी, शेखपुरालखीसरायखगड़ियामधेपुरासहरसापूर्णियाँअररिया और कटिहार सहित कुल 16 जिलों के 141 प्रखंडों के किसानों को पिछले दिनों यास तूफान से 33% या उससे अधिक फसल की क्षति हुई थी ।

कृषकों के सिंचित खेत की फसल नष्ट का प्रति हेक्टेयर ₹13,500 प्रति हेक्टेयर और असिंचित खेत की फसल नष्ट होने पर प्रति हेक्टेयर ₹6800 की दर से अनुदान की राशि बिहार सरकार देगी। सालाना फसल नष्ट होने पर ₹18000 (हजार) प्रति हेक्टेयर मुआवजे का न्यूनतम भुगतान होगा ।राज्य के 16 जिलों मे 73,085 हेक्टेयर भूमि के फसल नष्ट यास तूफान से हुये।जिस में दलहन ,सब्जीआमलीचीकेलामक्का आदि की फसल लगी हुई थी। सरकार के आर्थिक सहायता से राज्यों के किसानों की माली हालत में होगा सुधार। फसल अनुदान दे रही है बिहार सरकार।

Facebook Comments