विशेष सत्र बुलाकर दिल्ली की जनता का ध्यान भटकाना चाहते है केजरीवाल -राजेश भाटिया

नई दिल्ली, 26 नवम्बर। दिल्ली भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता के टैक्स द्वारा चुकाई गई गाढ़ी कमाई पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने ऊपर हुये फ्रेब्रिकेटिड मिर्च अटैक के लिए विशेष सत्र बुलाया है, विधानसभा के एक दिन के संचालन में करोड़ो रूपये खर्च होते हैं। दिल्ली की जनता का ये अधिकार है और वह जानना चाहती है कि आपने दिल्ली में प्रदूषण पर कोई विशेष सत्र नहीं, पानी से हुई मौतों पर विशेष सत्र नहीं, बदहाल स्वास्थ व्यवस्था पर विशेष सत्र नहीं, दिल्लीवासियों की किसी समस्या पर कोई विशेष सत्र नहीं, लेकिन मिर्ची पाउडर पर चर्चा करने के लिए जनता के पैसे बर्बाद करने और विशेष सत्र बुलाकर आपने दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात किया है और इसके लिए जनता माफ नहीं करेगी।

    प्रदेश महामंत्री श्री राजेश भाटिया ने कहा कि जिस प्रकार आकाश में सप्तऋषि के रूप में सात तारे विराजमान हैं ठीक उसी प्रकार आज दिल्ली भाजपा के सातों मोर्चे दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के नेताओं की बढ़ती गुड़ागर्दी व महिलाओं के प्रति उनकी दोषपूर्ण सोच का विरोध करने यहां एकत्रित हुये हैं। आंदोलन से जन्मी पार्टी व भ्रष्ट्राचार के खिलाफ जन आंन्दोलन करने वाली पार्टी आज खुद भ्रष्टाचारी हो चली है। दिल्ली की माताओं बहनों का अपमान करने वाली पहली राजनैतिक पार्टी के रूप में यदि किसी को याद किया जाएगा तो वह आम आदमी पार्टी होगी। आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती व अमानतुल्लाह खान ने गुंडागर्दी और महिलाओ के अपमान की सभी हदों को पार कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए, उन्हें और अपनी पार्टी के गुंड्डे विधायकों को तुरन्त बर्खास्त करने के लिए और दिल्ली की जनता को प्रदुषण से तुरन्त राहत देने के लिए विशेष सत्र बुलाना चाहिए था न कि अपने ऊपर हुये फेब्रिकेटिड मिर्च अटैक के लिए। आम आदमी पार्टी के गुंड्डे विधायक सोमनाथ भारती और अमानतुल्लाह खान का बचाव करने के लिए, केजरीवाल निजी राजनैतिक लाभ व जनता की सहानुभूति हेतू विशेष सत्र बुलाकर दिल्ली की जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं।

Facebook Comments