‘नीर निर्मल’ परियोजना बैच-2 के अन्तर्गत 592 ग्राम पंचायतों हेतु 380 योजनाएं स्वीकृत

लखनऊ: दिनांक: 31 जनवरी, 2019 भारत सरकार एवं विश्व बैंक सहायतित ‘‘नीर निर्मल’’ परियोजना के बैच-01 में 09 जनपदों में 411.01 करोड़ रुपये की 233 पाइप पेयजल योजनायें निर्माणाधीन है गत नवम्बर माह तक 214 परियोजनाओं को पूरा किया गया है। इन परियोजनाओं हेतु 372.64 करोड़ रुपये प्राप्त हुये थे, जिसमें से 367.79 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की गई है।
ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार ‘नीर निर्मल’ परियोजना बैच-2 के अन्तर्गत 592 ग्राम पंचायतों हेतु 380 योजनाओं की स्वीकृति, राज्य स्तरीय स्वीकृति समिति से प्राप्त हो चुकी है। इसमें से 367 योजनाएं अवार्ड की जा चुकी हैं एवं 312 योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। बैच-2 के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि 64.41 करोड़ रुपये के सापेक्ष 55.53 करोड़ रुपये व्यय किये जा चुके हैं।
भारत सरकार एवं विश्व बैंक द्वारा ग्रामीण पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता हेतु संचालित ‘नीर निर्मल’ परियोजना का वित्त पोषण 50 प्रतिशत विश्व बैंक तथा 33 प्रतिशत राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के मद से व 16 प्रतिशत राज्यांश मद तथा 1 प्रतिशत सामूहिक सह-भागिता से किया जाता है। इस योजना की अवधि मार्च 2020 तक है।

Facebook Comments