यमुना विकास प्राधिकरण में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों के वेतन में हुई 4000 की बढ़ोतरी

ग्रेटर नोएडा: सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन द्वारा यमुना प्राधिकरण में कर रहे सफाई कर्मचारियों की वेतन में 4000 रुपए की बढ़ोतरी कराई जिसको लेकर वहां के सभी सफाई कर्मचारियों ने यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र प्रधान हुए पूरी टीम का फूलों से स्वागत किया किया और यूनियन का धन्यवाद करा स्वागत के समय रविंद्र प्रधान ने सभी सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो आप पर पिछले 4 साल से यमुना प्राधिकरण व ठेकेदार की तरफ से शोषण हो रहा था वह अगर सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन को पहले से पता होता तो इतना अत्याचार संगठन आप पर कभी नहीं होने देता |

उन्होंने यह भी बताया कि अब अगर किसी कर्मचारी के साथ किसी भी प्रकार का कोई शोषण अगर करा जाता है तो उसे सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन कतई बर्दाश्त नहीं करेगी सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए रविंद्र प्रधान ने बताया कि अब आपके हर महीना एसआईपीएफ के कटे हुए पैसे का ब्यौरा ठेकेदार को देना होगा और आप सभी कर्मचारियों के आई कार्ड बनाकर ठेकेदार को देने होंगे हर महीना कर्मचारियों को पेस्लिप दी जाएगी जिससे कि कर्मचारी अपने पूरे वेतन के बारे में जान सके रविंद्र प्रधान ने मौके पर ठेकेदार को बुलाकर यह हिदायत दी कि अब अगर किसी भी कर्मचारी को किसी भी तरह से सताया गया तो सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन द्वारा आपके साथ कठोरता से पेश आया जाएगा जरूरत पड़ी तो हरिजन ऐड भी लगाई जाएगी भविष्य में अगर कर्मचारियों के वेतन में कभी घोटाला या फिर यस आई पीएफ में कभी कोई कमी पाई जाती है तो आप के खिलाफ हरिजन एक्ट में तत्काल मुकदमा दर्ज कर आऊंगा वेतन बढ़ोतरी की बात सुनकर बाल्मिक समाज में सभी कर्मचारियों में खुशी का माहौल देखने को पाया गया सम्मान समारोह में शामिल सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राज खरे विकल फौजी अंकित फौजी रवि प्रधान जितेंद्र बाल्मीकि विकास बाल्मीकि वह जेवर एयरपोर्ट के आसपास कर रहे यूनियन के पदाधिकारी कार्य सभी शामिल रहे।

Facebook Comments