जरूरतमंदों को साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक सहायता ग्रुप के सदस्यो ने बांटे गर्म कम्बल

ग्रेटर नोएडा:  साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप समय समय पर जररुतमंदो की मदद करता रहता है फिर चाहे।वो मास्क बांटना हो या चाहे रासन बांटना या पेड लगाना,आर्थिक सहायता करना।इस ग्रुप के सदस्य हमेशा से ही सामाजिक कार्यो में अग्रसर रहते है।ग्रुप के सदय रंजीत सिंह और अनिता प्रजापति ने बताया कि हर साल सर्दियों में उनके ग्रुप द्वारा विभिन जगहो पर जा कर कम्बल वितरण किये जाते है पिछेल साल हमने रात में रास्ते में सोए हुए और जरूरतमंदों को कम्बल दिए थे इस बार हम लोगो ने आम्रपाली वेरोना हाइट के समीप रह रहे मजदूरों को कम्बल बांटने का निर्णय लिया |

जिससे ऐसे लोगो को कुछ राहत मिल सके।अंकित शंखदर और सरोज शर्मा ने कहा कि सर्दी बढ़ गयी है और हमारे आस पास बहुत से ऐसे गरीब लोग रहते है जिनके पास ज्यादा गर्म कपड़े नही होते।ऐसे लोगो की मदद के लिए समाज के सभी लोगो को आगे आना चाहिए।प्रत्युष कुमार और राजीव टंडन ने कहा कि मानव सेवा सर्वोपरि है हमने कम्बल के साथ बच्चो को बिस्कुट और फल भी बांटे, बच्चे ये सब चीज़े पा कर बहुत खुश हुए , सर्दी के मौसम में ऑथोरिटी द्वारा भी जगह जगह अलाव लगाने की व्यवस्था जल्द होनी चाहिए।साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप में गौरव गुप्ता, अमनप्रीत,गौरव मित्तल,रंजीत सिंह,अनिता,सरोज शर्मा,अंकित शंखधर,सुरेंदर सिंह,प्रतुष,राजीव टंडन डी.राणा , मंजुल ,आदि कई लोग शामिल है।

Facebook Comments