आदेश गुप्ता ने कोरोना काल में रेहड़ी पटरी वालों के विरुद्ध अतिक्रमण अभियान को स्थगित का दिया सुझाव
Date posted: 6 July 2020

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने तीनों नगर निगमों के महापौर को पत्र लिखकर इसको कोरोना काल में नवंबर तक रेहड़ी पटरी वालों के विरुद्ध अभियान ना चलाने का सुझाव दिया है। श्री गुप्ता ने लिखा कि कोविड-19 संक्रमण काल में हजारो मजदूरों एवं साप्ताहिक पटरी बाजारों में दुकान लगाने वालों ने अपना रोजगार खोया है। ऐसे अनेक लोग आजकल रेहड़ी पटरी लगाकर फल, सब्जी या जरूरी सामान बेच कर गुजर कर रहे हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि गत दिनों ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के समाचार कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित हुऐ हैं जो उचित नहीं है। कोविड-19 काल में लोगों को रोजगार देना हमारी वरीयता होना चाहिए। स्वंय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी गरीबों की मदद करने का आह्वान करते रहते हैं।
श्री गुप्ता ने सुझाव दिया कि दिल्ली में स्थाई अतिक्रमण विरोधी एवं न्यायालय आदेश पर होने वाली कार्रवाई को छोड़कर शेष सभी प्रकार के अतिक्रमण विरोधी अभियान को इस कोरोना काल में स्थगित रखा जाए। मेरा अनुरोध है कि महापौर नगर निगम आयुक्तों से वार्ता कर सभी प्रकार के रेहड़ी पटरी एवं हाॅकर्स विरोधी अभियानों को 30 नवम्बर तक स्थगित रखने के लिए निर्देशित करें। जहां अति आवश्यक हो वहां भी पूरी मानवीयता के साथ कार्रवाई हो।
Facebook Comments