सभी राजनीतिक दलों ने जनता को छलने का काम किया: संजय गुर्जर

नोएडा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आते ही राजनीतिक दलों ने अपने सियासी नफे-नुकसान का गुणा भाग लगाना शुरु कर दिया है।बड़ी पार्टियो के बीच आपसी मेल मिलाप की संभावना कम होने की वजह से उन्होनें छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का मन बना रखा है।हो भी क्यों ना छोटे दल खेल बनाने और बिगाड़ने में अहम किरदार निभाते है।नोएडा में एक कार्यक्रम के दौरान पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधते हुये कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने अभी तक सिर्फ जनता को छलने का काम किया है।

जिसके कारण लोगों को उनका अधिकार नहीं मिल पा रहा है।  बसपा, सपा, भाजपा और कांग्रेस समेत सभी दलों पर तीखा प्रहार करते हुये कहा कि सभी राजनीतिक दल सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं।वायदों का झुनझुना थमाकर जनता को छलने का काम किया जा रहा है। इसके कारण आमजन की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।लोग बिजली और पानी समेत अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए भी परेशान हैं।प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है।किशोरियों की आबरू लूटी जा रही है।जिसका खामियाजा सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा।पीस पार्टी की कथनी व करनी में कोई अंतर नही है।पीस पार्टी इन प्रमुख मुद्दों को लेकर जनता के बीच मे जा रही है और अगर प्रदेश की जनता पीस पार्टी की सरकार बनवाती है तो सभी वादे व मुद्दे पूरे होगें, जैसे मुस्लिम समाज को आरक्षण, सच्चर कमेटी की सिफारिश लागू करना,पसमांदा मुसलमानों को अलग सेआरक्षण, बुनकरों की समस्याओं का समाधान, सी ए ए, एनआरसी बिल वापस, किसान आयोग का गठन, पूर्वाचल को विशेष पेकेज, गन्ना किसानों को गन्ने का मूल्य पांच सौ रुपया कुंतल का भाव , पिछड़े व मुसलमानों को मंडी समितियो में सर्वाधिक लाइसेन्स, संत कबीर नगर में सरदार पटेल जी व सर सैयद के नाम पर महा विद्यालय, महिलाओं के लिये 40 प्रतिसत आरक्षण व रोजागर के साधन अधिक से अधिक महुया करना, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के छेत्र को बढ़ोतरी देना, किसानों को खाद, बीज ,जेविक खाद, कृषि यंत्रों में सब्सिडी और किसानों को उनकी उपज के दाम निर्धारित करने का अधिकार देना, बिजली व पानी की समस्या का समाधान जैसे मुद्दो को लेकर पीस पार्टी सकारात्मक है।अब फैसला प्रदेश की जनता को करना है कि उनको वही सरकारें चाहिये जो आज तक प्रदेश की जनता का शोषण करती रहीं या एक ऐसी सरकार जिसकी कथनी व करनी में कोई अंतर नही हो।पीस पार्टी वह पार्टी है जो जनता से किये अपने वादे और मुद्दो को पूरा करके व नीतियो को सही ढंग से लागू कर सकती है। प्रदेश की जनता जाति धर्म की राजनीति को छोड़ कर प्रदेश के विकास के लिये पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉक्टर अय्यूब सर्जन साहब के नेतृत्व में एक सकारत्मक विचार धारा की सरकार का गठन करे।डॉक्टर साहब का एक ही नारा है वादा नही ये सत्य है उत्तर प्रदेश का विकास मेरा लक्ष्य है।

Facebook Comments