भिंड में चुनावी हिंसा रोकने के लिए होगा दंगा निरोधी हथियारों का उपयोग

भोपाल: मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा के उप-चुनाव के दौरान ग्वालियर-चंबल इलाके में हिंसा को रोकना बड़ी चुनौती है। इसी के मद्देनजर भिंड जिले में दंगा निरोधी हथियारों का इस्तेमाल किया जाने वाला है। वैसे भी राज्य में भिंड और मुरैना दो ऐसे जिले हैं जहां हिंसा की घटनाएं प्रशासन के लिए मुसीबत का कारण रहती हैं। चुनाव के दौरान तो यह और बढ़ने की आशंका रहती है।

इस इलाके की संवेदनशीलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आमतौर पर वेबकास्टिंग पांच प्रतिशत मतदान केंद्रो पर कराई जाती है, मगर इस चुनाव में यह आंकड़ा 15 फीसदी है। मुरैना और भिंड में कुल सात सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं।

Facebook Comments