स्वच्छता रैंकिंग में मिलेगा प्राधिकरण को फ़ायदा, ग्रामीणों को मिलेगा रोज़गार

नोएडा: शहर की समाजसेवी संस्था नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा नॉएडा प्राधिकरण की सीईओ  ऋतू माहेश्वरी को पत्र लिखकर यह सुझाव एवं मांग रखी है के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले सुपरवाइज़र पदों पर ग्रामीणों को रखा जाए, गौरतलब है के ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार सफाई सम्बन्धी शिकायतें आती रहती हैं |

कहीं पर सफाई कर्मी और ग्रामीणों के बीच सामंजस्य की समस्या आती है तो कहीं सुपरवाइज़र द्वारा असल उपस्थिति से ज़्यादा उपस्थिति दर्शाने की शिकायत आती है , तो कई बार सुपरवाइज़र द्वारा स्वच्छता मुहीम के प्रति सजगता नहीं दिखती।  कई बार  इनके भ्रस्टाचार के कारण प्राधिकरण को भी नुक्सान उठाना पड़ता है।
संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर ने संवाददाताओं को बताया के ऐसे में यदि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को सुपरवाइज़र की नौकरी दे दी जाए तो इससे कई सारे कार्य सिद्ध हो जायेंगे , एक तो ग्रामीणों को  रोज़गार मिलेगा , दूसरा प्राधिकरण के साथ जुड़ाव की भावना विकसित होगी , तीसरा अपने गाँव की सफाई के प्रति वह सजग रहेंगे और सफाईकर्मियों के साथ सामंजस्य बिठाने में ज़्यादा सफल होंगे , इसके अलावा  ग्रामीणों में भी अपने स्थानीय व्यक्ति के सफाई सम्बन्धी सेवा में लगने से स्वच्छता के प्रति संजीदगी आएगी।
इसके अलावा सफाई कर्मियों और ग्रामीणों के बीच अच्छे संबंधों को बनाने में भी ग्रामीण सुपरवाइज़र एक मज़बूत कड़ी का काम करेंगे  और प्राधिकरण के अन्य प्रयासों और योजनाओं को भी ग्रामीण जनता तक पहुंचाने में मदद करेंगे , रंजन तोमर ने आगे कहा के उन्हें सीईओ महोदय से इन मांगो को पूरा करने की पूरी उम्मीद है।

Facebook Comments