बुजुर्गों को फ्री में अयोध्या ‘राम मंदिर’ का दर्शन कराएगी दिल्ली सरकार: केजरीवाल

नई दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक वह श्रीराम से प्रेरणा लेकर दिल्ली में रामराज्य की अवधारणा को लागू करने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि रामराज्य से प्रेरणा लेकर 10 सिद्धांत बनाए हैं। इनमें सबको भोजन, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मकान, महिलाओं व बुजुर्गों का सम्मान और बराबरी शामिल है। मुख्यमंत्री ने यह सब बातें दिल्ली विधानसभा में कहीं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अयोध्या में राम मंदिर बन जाने के बाद हमारी सरकार दिल्ली के सभी बुजुर्गों को एक बार फ्री में अयोध्या मंदिर का दर्शन कराएगी। पिछले 6 साल के अंदर दिल्ली में आई शिक्षा क्रांति ने भाजपा और कांग्रेस की जड़ें हिला दी हैं।”

Facebook Comments