बाइडन ने मोदी को जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिया न्यौता

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 22-23 अप्रैल को अपने प्रशासन द्वारा आयोजित किए जाने वाले शिखर सम्मेलन में जलवायु पर चर्चा करने करने के लिए कई हस्तियों को आमंत्रित किया है, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं।

व्हाइट हाऊस ने शुक्रवार को कहा, जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कार्रवाई किए जाने की तात्कालिकता पर विचार-विमर्श करने के लिए बाइडन द्वारा आमंत्रित किए गए अन्य हस्तियों में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भूटान के प्रधानमंत्री लोटे त्शेरिंग शामिल हैं।

Facebook Comments