एक्टर सोनू सूद , सोनालिका ट्रैक्टर्स आदि के साथ मिला बड़ा सम्मान

नोएडा: शहर की समाजसेवी संस्था नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन को  राष्ट्रिय सीएसआर समिट 2020 में पुरस्कृत किया गया , इंडिया हैबिटैट सेंटर में आज हुए इस कार्यक्रम में देश के नामचीन सरकारी अधिकारी एवं देश की बड़ी सामाजिक दायित्व निभाने वाली कॉर्पोरेट कंपनियों ने इसमें शिरकत की , इस दौरान भारत सरकार के संयुक्त सचिव डॉक्टर अलोक मिश्रा मुख्य अतिथि रहे , वहीँ अपर सचिव लोक रंजन , भारत सरकार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों में सनसनी  कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता श्रीवर्धन त्रिवेदी ने उपस्थित जनता को अपने जोशीले शब्दों से मोहित कर दिया , भारतीय राजस्व सेवा से जॉइंट कमिश्नर श्रीमती  अमन प्रीत ने भी शिरकत कर अपनी बात रखी    इसके साथ  कॉर्पोरेट कंपनियों से सोनालिका ट्रैक्टर्स , गेल , टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज , हिंडालको ,एलजी एलेक्ट्रॉनिक्स आदि उपस्थित रही।

सम्मान प्राप्त कर्ताओं में महाराष्ट्र से  एक्टर एवं कोरोना काल में समाजसेवा के नए आयाम छूने वाले सोनू सूद , दिल्ली से  हमदर्द राष्ट्रिय फाउंडेशन , उत्तर प्रदेश से  नैसकॉम फाउंडेशन , पंजाब से सोनालिका सीएसआर , हरियाणा से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम  ट्रस्ट , उत्तर प्रदेश से ही नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन  एवं दिल्ली से ऑस्कर प्लस एलीवेटर कंपनी को सम्मान प्राप्त हुआ।
नोवरा को देश की अपने तरह की अकेली ग्रामीण रेजिडेंट संस्था   होने की वजह से यह सम्मान प्राप्त हुआ जो की नॉएडा के 81 गाँवों के अधिकारों की लड़ाई के साथ साथ संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के लिए लगातार प्रयासरत है , यहाँ तक की अफ्रीका जैसे महाद्वीप  एवं नेपाल जैसे देशों के युवाओं के साथ मैत्री सम्बन्ध बनाकर ट्रैक टू  डायलॉग में भी अपनी सहभागिता की है , सरकारी विद्यालयों में खेल कूद की सुविधा देने का प्रयास हो या फिर कोरोना काल में पुलिस , प्रशाशन , अथॉरिटी एवं आम नागरिकों की मदद करना।  संस्था की तरफ से संस्थापक अध्यक्ष रंजन तोमर ,उपाध्यक्ष अजय चौहान एवं महासचिव पुनीत राणा सम्मान प्राप्त करने हेतु उपलब्ध रहे।  रंजन तोमर ने शिखर  संस्था की आयोजन समिति से आदित्य घिल्डियाल का आभार प्रकट किया।

Facebook Comments