केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जम्मू नगर निगम के सुपरवाइजर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने रिश्वत मामले में जम्मू नगर निगम के पर्यवेक्षक शहजादी गिल को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने शिकायतकर्ता से 5,000 रुपये की रिश्वत मांगने और लेने पर गिल को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि गिल ने ठेका रिन्यू करने के लिए शिकायतकर्ता से पिछले 10 महीनों के लिए 5,000 रुपये की किस्त के साथ 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

Facebook Comments