चाइल्ड पीजीआइ में बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

नोएडा: शनिवार को जिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में आया जब सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ में 10 वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वजन ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। इस दौरान लापरवाही बरतने वाले डाक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को शांत करवाया।आपको बता दे कि नोएडा के सैक्टर-16 में रहने वाले 10 वर्षीय उमंग सिह की अचानक तबीयत खराब होने के बाद परिजनों ने उसे शुक्रवार को चाइल्ड पीजीआइ में भर्ती कराया था। जांच में बच्चे में डिप्थीरिया के लक्षणों की जानकारी दी थी।शनिवार सुबह स्वजन बच्चे से मिलने पहुंचे तो मौत होने की सूचना दी गई।

परिजनों का कहना है कि इमरजेंसी में लाने के बाद बच्चे का सही इलाज नहीं मिला। किसी भी डाक्टर ने उसे सही से नहीं देखा। मामले की शिकायत पुलिस के साथ साथ मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से की गयी।मौके पर पहुंची सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत  कराया।सीएमएस डा. डीके सिंह का कहना है कि अस्पताल में बच्चे का इलाज चल ऱहा था।सीसीटीवी में भी देखा गया कि बच्चे को डाक्टरों ने देखा है, इलाज भी किया है।परिजनों  के आरोप बेबुनियाद हैं। वहीं इस मामले में सीएमओ सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि शिकायत मिली है। जांच कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।  पुलिस का कहना है कि स्वजन की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।

Facebook Comments