दीन दुखियों की सेवा के लिये जानी जाने वाला संस्था ‘अपना घर’: विष्णु गोयल

नोएडा: यूपी सरकार सैक्टर 34 स्थित नारी निकेतन की देखभाल की जिम्मेदारी भरतपुर स्थित अपनाघर को देगी। इसी सिलसिले में आज अपनाघर की एक टीम ने सैक्टर 34 नारी निकेतन का दौरा कर निरीक्षण किया तथा आगे की हस्तांतरण कार्यवाही के लिए 1 मई की तारीख निश्चित की गयी है। नोएडा के प्रमुख समाजसेवी विष्णु गोयल ने बताया कि अपना घर दीन दुखियों की सेवा के लिये जानी जाने वाली एक प्रमुख सामाजिक संस्था है।

आने वाले समय में नारी निकेतन की पूर्ण देखभाल की जिम्मेदारी अपना घर की होगी जिसमें बेसहारा व निर्धन गरीब व अछूत बीमारियों से ग्रसित मरीजों की निशुल्क देखभाल की जायेगी। आज नारी निकेतन का निरीक्षण करने वालों में अपनाघर से डॉ बी एम भारद्वाज, डॉ माधुरी भारद्वाज, वीरपाल, ताराचंद तायल व अशोल बंसल, नोएडा की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि जिनमें श्रीजी गौ सदन अध्यक्ष  एन के अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच से कपिल लखोटिया, अग्रवाल मित्र मंडल से बलराज गोयल, संजय गोयल, शालु गोयल, नीलेश सिंघल, किशन स्वरूप गोयल, राजस्थान कल्याण परिषद के पूर्व अध्यक्ष अरविंद सोनी व विष्णु गोयल सहित नोएडा के कई गणमान्य  लोग उपस्थित रहे।

Facebook Comments