बिना बैसाखी के एक सीट भी नहीं जीत सकती कांग्रेस: राजीव रंजन
Date posted: 6 October 2021
पटना: कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने आज कहा कि बिहार में होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस से बिना पूछे अपने उम्मीदवार उतार कर राजद ने कांग्रेस को फिर से उसकी औकात बता दी है. राजद ने यह दिखा दिया है कि बिहार में महागठबंधन का बॉस कौन है.
उन्होंने कहा कि बार-बार बेइज्जत होने पर कांग्रेस राजद से अलग होने की सोच भी नहीं सकती. उन्हें पता है कि बिहार में कांग्रेस का हाथ राजद की बैसाखी पर टिका हुआ है. कभी इनके समर्थन से सरकार चलाने वाली राजद ने कांग्रेस की ऐसी गत बना दी है कि आज कांग्रेस के नेता अपनी पैरवी के लिए कांग्रेस नेताओं के पास जाने से पहले राजद सुप्रीमो के दरबार में हाजिरी लगाते हैं. लोगों की माने तो बिहार में कांग्रेस के सभी महत्वपूर्ण पदों पर राजद से पूछ कर ही नेताओं की नियुक्ति होती है. कांग्रेस की हालत ऐसी हो चुकी है कि अगर वह बिना बैसाखी के चुनाव में उतरें तो वह एक भी सीट नहीं जीत सकते. इसीलिए अगर कांग्रेस ने राजद से अलग हटने के बारे में सोचा भी तो कांग्रेस के नेता ही पार्टी तोड़ देंगे.
कांग्रेस की इस दशा के लिए गांधी परिवार को दोषी बताते हुए श्री रंजन ने कहा कि गांधी परिवार के अहंकार और अनुभवहीनता ने आज पूरे देश में कांग्रेस की दुर्गति करवा रखी है. अधिकांश राज्यों में यह पार्टी अपने से कहीं छोटे राजनीतिक दलों के सामने नतमस्तक हो चुकी है और चुनाव के मौकों पर गठबन्धन के लिए गिड़गिड़ाती नजर आती है. इसके अतिरिक्त जिन दो-तीन राज्यों में इनकी खुद की सरकार वहां भी गांधी परिवार की शह पर इनके नेता आपसी सिर-फुटौव्वल में ही व्यस्त है.
श्री रंजन ने कहा कि आज कांग्रेस में जमीनी नेताओं का अकाल सा पड़ गया है. इनके दल में ऐसे नेता बचे ही नही है, जिन्हें जनता की नब्ज पता हो, ऊपर से गांधी परिवार की तानाशाही और हस्तक्षेप ने बचे-खुचे नेताओं को भी किनारे लगा दिया है. इनकी राजनीति गर्त में जा चुकी है और राहुल जी के झूठ और दुष्प्रचार की राजनीति को देखते हुए, आगे भी इनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आने वाला.
Facebook Comments