प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक कांग्रेस का प्रायोजित कार्यक्रमः मंगल पांडेय

पटना:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताते हुए कांग्रेस का प्रायोजित कार्यक्रम बताया है। श्री पांडेय ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा माननीय प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही देश के साथ पंजाब के विकास को भी रोकने की नाकाम कोशिश है।
श्री पांडेय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक माना है, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी झूठी दलीलों से लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि अंतिम समय में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बदला गया और इसकी जाकनारी उन्हें नहीं दी गई। सर्वविदित है कि कांग्रेस को विकास पसंद नहीं है।  प्रधानमंत्री को कार्यक्रम स्थल तक नहीं जाने देना पंजाब को विकास से दूर रखना है। कार्यक्रम के जरिये प्रधानमंत्री पंजाब को कई सौगात देने वाले थे, लेकिन कांग्रेस को यह रास नहीं आई। कांग्रेस हमेशा से देश के विकास, गरीब उत्थान और लोक कल्याणकारी कार्य की विरोधी रही है। कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए, वरना देश की जनता इसके लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी।

Facebook Comments