MP में कोरोना मरीजों को निजी अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज मिलेगा

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों के नि:शुल्क इलाज के लिए नई योजना लागू की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रदेश के गरीब एवं आम आदमी से लेकर मध्यम वर्गीय व्यक्ति को भी कोरोना का इलाज अनुबंधित निजी अस्पतालों में मुफ्त मिल सकेगा। यह ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप की बैठक में कहा कि कोरेाना इलाज की योजना के क्रियान्वयन के लिए आयुष्मान भारत योजना पर निजी अस्पतालों को राज्य सरकार द्वारा विशेष पैकेज दिया जाएगा। सरकार निजी अस्पतालों को कोविड इलाज के लिए अनुबंधित करेगी।

Facebook Comments