शिक्षा मित्र प्रतिनिधि मंडल ने बेसिक शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर उनके समक्ष रखी अपनी समस्याएं
Date posted: 21 January 2019

लखनऊ: दिनांक 21 जनवरी, 2019 उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अनुपमा जायसवाल से शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधि मण्डल ने आज यहां उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने बेसिक शिक्षा मंत्री को शिक्षा मित्रों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन दिया तथा उनका शीघ्र निदान किए जाने का अनुरोध किया। श्रीमती जायसवाल ने विभागीय अधिकारियों को शिक्षामित्रों की समस्याओं का परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षामित्रों की समस्याओं का नियमानुसार यथाशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव बेसिक शिक्षा श्रीमती मनीषा त्रिघाटिया, विशेष सचिव श्री डी0पी0 सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ सहित शिक्षा मित्र प्रतिनिधि मण्डल के श्रीमती उमा देवी, श्री रवीन्द्र सिंह, श्री सुनील सिंह, सुश्री मीरा सिंह एवं श्री दिनेश चन्द्र ओझा उपस्थित थे।
Facebook Comments