उ0प्र0 विधानसभा का सत्र 05फरवरी2019 को सभा मण्डप,विधान भवन,लखनऊ में आहूत
Date posted: 22 January 2019

लखनऊः 21 जनवरी 2019 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नाईक ने उत्तर प्रदेश विधान सभा 2019 का प्रथम सत्र मंगलवार, 05 फरवरी 2019 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से सभा मण्डप, विधान भवन, लखनऊ में आहूत किया है।
राज्यपाल संविधान के अनुच्छेद 176 के खण्ड (1) के अनुसरण में उत्तर प्रदेश विधान मण्डल के एक साथ समवेत् दोनों सदनों को 05 फरवरी को पूर्वाह्न 11ः00 बजे सभा मण्डप, विधान भवन में सम्बोधित करेंगे। प्रमुख सचिव विधान सभा, श्री प्रदीप कुमार दुबे ने यह जानकारी आज यहाँ दी।
Facebook Comments