संभल में दीदी की रसोई का हुआ उद्घाटन गरीब जरूरतमंदों को मिला निशुल्क भोजन

नोएडा: गरीब जरूरतमंद, असहाय, वृद्ध, बच्चों की सेवा में लगी दीदी की रसोई का विस्तार करते हुए बबराला जिला संभल में गीता शर्मा व नीरज गौतम के नेतृत्व में दीदी की रसोई शुरू हुई। उद्घाटन करने पहुंची दीदी की रसोई नोएडा की टीम वरिष्ठ समाजसेवी रितु सिन्हा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, मीना बाली, सुरेश अग्रवाल, सुमन चौहान का दीदी की रसोई जिला संभल की जिला प्रमुख गीता शर्मा के नेतृत्व में नीरज गौतम, लोकेश भारद्वाज, ममता कश्यप, रिंकी शर्मा, भावना गोस्वामी, माया, रूपवती, कमलेश, ममता, मिथलेश आदि टीम ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उद्घाटन के बाद सैकड़ों गरीब जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन का वितरण किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए दीदी की रसोई की संचालिका व समाजसेवीका रितु सिन्हा वरिष्ठ पदाधिकारी व समाजसेवी गंगेश्वर दत शर्मा ने कहा कि अपना व अपने परिवार का भरण पोषण तो सभी लोग करते हैं लेकिन जो गरीब जरूरतमंद, असहाय लोगों की सेवा करते हैं वही असली मानव सेवा है और दीदी की रसोई टीम इस धर्म को अच्छे से निभा रही है नोएडा व गाजियाबाद के बाद गीता शर्मा, नीरज गौतम के नेतृत्व में बबराला जिला संभल में तीसरी जगह दीदी की रसोई की ब्रांच आज खुली है इस कार्य में आगे बढ़ कर गरीब जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आने और जिम्मेदारी लेने के लिए दीदी की रसोई टीम नोएडा ने गीता शर्मा की सराहना करते हुए उन्हें साड़ी उढाकर, फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गीता शर्मा ने कहा कि वे दीदी की रसोई के माध्यम से जी जान लगाकर गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा करेंगी।

Facebook Comments