पीस पार्टी के बिना प्रदेश में सरकार बनाना मुश्किल: संजय गुर्जर

नोएडा: उत्तर प्रदेश में राजनीति  धार्मिक और जातीय आधार पर बटी हुयी है।देखा जाये तो ये सच्चाई भी है ऐसे में उत्तरप्रदेश का चुनावी विश्लेषण भी जातीय समीकरणों की समीक्षा के बिना संभव नहीं दिखता।बात करे उत्तर प्रदेश की तो यहा पिछडा वर्ग 40 फीसदी,ब्राहमण 20 फीसदी,मुस्लिम वर्ग 18 फीसदी और दलित वर्ग 21.5 फीसदी है।लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि यूपी में जिस भी पार्टी को 30 फीसदी वोट मिलता है वह प्रदेश में सरकार बनाने में सफल होती है।

ऐसे में छोटे-छोटे समीकरण भी पार्टियों के लिए काफी अहम हैं और वह इन जातीय समीकरणों को नजरअंदाज नहीं कर सकती है।इसी विषय पर नोएडा स्थित पार्टी कार्यालय पर बात करते हुये पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने कहा कि पीस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर प्रदेश के लोग लगातार हजारों की संख्या में पार्टी के साथ जुड ऱहे है।जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2022 विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी के समर्थन के बिना कोइ भी पार्टी प्रदेश में सरकार नही बना पायेगी।अभी हाल में ही हुयी एक सर्वे के आधार पर प्रदेश में पीस पार्टी को 19 प्रतिशत वोट मिल रहा है।जबकि सरकार गठन के लिए 30 फीसदी वोट चाहिए।जल्द ही 11 प्रतिशत के बचे लक्ष्य को भी पीस पार्टी पूरा करेगी।बात करे जातिगत समीकरण की तो सर्वे के अनुसार कुल 16 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता ही इस चुनाव में वोट करेगें जिसमें से करीब 7 प्रतिशत वोट पीस पार्टी के पाले में है।वही गुर्जर समाज का 3 प्रतिशत वोट , पाल, प्रजापति, कस्यप ,कोरी ,सख्य कुशवाहा का 4 प्रतिशत वोट,सुरक्षित सीटों पर दलित का  2 प्रतिशत वोट और बाकी 3 प्रतिशत अलग अलग जातियों के जो कंडीडेट चुनाव लड़ेंगे उनको जातिगत आधार पर अपने समाजों का वोट प्राप्त होगा।
पीस पार्टी में आज सभी समाजों के कद्दावर नेता हैं और पीस पार्टी में उन्हें लीडरशिप भी दी गयी है।इस आधार पर लगभग सभी समाजों का वोट पीस पार्टी प्राप्त कर रही है।इस को अधिक मजबूती प्रदान करने लिये पार्टी की सोशल मीडिया सेल, कोम्यूनिकेशन सेल, इलेक्ट्रानिक मीडिया व प्रिंट मीडिया से जुड़े पीस पार्टी के जिम्मेदार साथी मजबूती के साथ काम कर रहे है।इस तरह पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉक्टर अय्यूब सर्जन साहब के नेतृत्व में सरकार बनेगी।संजय गुर्जर ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता किसी अन्य दल की पोस्ट को शेयर व लाइक नही करें।केवल पीस पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जनता तक पहुचायें व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब, सर्जन साहब की नितियों को जन जन तक पहुँचाएं। संजय गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ हो रहा है।आरक्षण समाप्त किया जा रहा है। पिछड़े, दलित, आदिवासी और महिलाओं के अधिकार समाप्त किए जा रहे हैं।
वर्तमान सरकार पिछडों की अनदेखी कर रही है।भाजपा-आरएसएस दोनों नफरत की राजनीति चला रहे हैं।समाज को बांटने का जहर फैला रहे है।पीस पार्टी की लोगों से अपील कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी से जुड़ कर पार्टी को सत्ता की चाबी सदिलवाने का कार्य करे।

Facebook Comments