जिले के पहला आधार सेवा केंद्र ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शुरु

नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जिले के पहले ‘आधार सेवा केंद्र’ में बुधवार से काम शुरू हो गया।आधार सेवा केंद्र के प्रबंधक सुमित कुमार दीक्षित ने बताया कि इस केंद्र से सिर्फ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को ही नहीं बल्कि गाजियाबाद, दिल्ली और एनसीआर समेत सभी इलाकों के लोगों को होगा।इस केंद्र को खोले जाने की मांग सामाजिक संस्था नेफोवा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की थी।

यह आधार सेवा केंद्र सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खुला है।दीक्षित ने बताया, “हमारा लक्ष्य है कि रोजाना 500 लोगों का काम हो। उन्होंने बताया कि यहां पर 21 लोगों की टीम कार्य कर रही है। सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक आधार सेवा केंद्र खुला रहेगा।

Facebook Comments