नारी का करो समान देश बनेगा महान: रेनू बाला शर्मा

नोएडा: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला उन्नति संस्था(भारत) संगठन द्वारा चलाये जा रहे आठ दिवसीय महिला जागरूकता सप्ताह के सातवे दिन आज 7 मार्च 2022 को हमारी  संस्था, नोएडा महा नगर इकाई द्वारा  मिशन शक्ति विषय पर नारी सुरक्षा नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  को लेकर जिला सरकारी अस्पताल, सेक्टर 30, नोएडा में गर्भवती महिलाओ को केसे अपने शरीर की स्वच्छता, तंद्रुस्थ स्वास्थ्य  रखना चाहिए।बेटी हो या बेटा, सब एक समान है ।

बल्कि बेटियां तो बेटो से भी अधिक आगे हर क्षेत्र में, चाहे शिक्षा हो, खेल कूद, सरकारी नौकरी हो,राजनीति, डॉक्टर आदि तक बड़ रही है । अत: जिस में बेटियां होती है,वह बहुत भाग्यशाली घर होता है ।महिलाओ से सरकारी अस्पताल की सुविधाएं और उनके अधिकारों आदि के बारे में भी जागरूक कर, उनको समान दिया। । स्वास्थ्य संबंधित पोष्टिक आहार और फल आदि बांटे।अंत में सब बहनों ने कहा, नारी का करो समान, देश बनेगा महान महिला पुरुष आधी आबादी है एक समान की आगे बढ़ रही है। विलेज छलेरा, सेक्टर 44 में   छात्रों को शिक्षा जीवन में कितनी महत्वपूर्ण के विषय में बताते हुए उन्हें जागरूक किया । अगर देश की एक बेटी शिक्षित होती है, तो पूरा परिवार और समाज शिक्षित होता है । आप अपनी में सक्षम हो, आपको आत्म निर्भर और स्वलंबी बनाने के साथ अपने आस पास सबको जागरूक करना है।इस कार्यक्रम में उमा जैसवाल, उपाध्यक्ष और मीना देवी , महासचिव,रेनू बाला शर्मा,वंदना शर्मा आदि बहने,नोएडा महा नगर इकाई की उपस्थित रही ।

Facebook Comments