पश्चिम बंगाल समेत 4 राज्‍यों में चुनाव का ऐलान, 2 मई को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली: केंद्रीय चुनाव आयोग ने 5 राज्यों की चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि असम में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे । असम में 126 विधानसभा सीटें है। असम में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा। दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा। तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा।

केरल में 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होगा।
तमिलनाड़ु में 234 विधानसभा भी 6 अप्रैल को एक चरण में मतदान होगा ।
पुडुचेरी में भी 30 सीटों पर 6 अप्रैल को एक चरण में मतदान होगा।
पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर 8 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा, 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान, तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा। चौथे चरण का मतदान 10 अप्रैल को होगा। पांचवें चरण का मतदान 17 अप्रैल को होगा। 22 अप्रैल को 6 चरण का मतदान होगा। 26 अप्रैल को 7वें चरण का मतदान होगा। जबकि 8वें चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा । इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को आयेंगे।

Facebook Comments