साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक सहायता ग्रुप ने बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक सहायता ग्रुप ने बिसरख में रह रहे कुछ मजदूरों के बच्चो को पढ़ाई में सुविधा के लिए ब्लैक बोर्ड, डस्टर, चाक, मार्कर, और खाने का सामान आदि कई चीज़े मुहिया करवाई। संस्थापिका अनिता प्रजापति ने बताया की हमारा ये ग्रुप पिछले 2 सालों से हर प्रकार के सामाजिक सहायता कार्य करता आ रहा है पिछले महीने भी हमारे ग्रुप ने इन बच्चो को छाते और पाठय सामग्री वितरण की थी, वहां एक टीन का छोटा सा स्कूल तो बना था पर पढ़ने के लिए बच्चों के पास कोई ब्लैक बोर्ड नही था, इसी बात को ध्यान मैं रख कर हमने उस बार ये सब समान दिया है, हमने बच्चो को पढ़ाई के महत्व को भी समझाया।

रंजीत सिंह और मंजुल यादव ने बताया कि जरूरतमंदों बच्चो को कपड़े,खिलोने आदि देने के साथ हमने डेंगू और मलेरिया से बचे रहने के कुछ उपाय भी बताए उन्हें समझाया कि अपने आसपास पानी न जमा होने दे , साफ पानी ही पिये साथ ही मास्क का प्रयोग जरूर करे।
सरोज शर्मा और गौरव गुप्ता ने कहा कि शुरू में बच्चो की पढ़ाई में सबसे ज्यादा काम वाली चीज ब्लैक बोर्ड ही होता है ,उसके बिना बच्चो को पढ़ाना थोड़ा मुश्किल होता है हमारे ग्रुप ने इस बात को समझा और महत्वपूर्ण चीज़ मुहिया करवाई अन्य सदस्य अमनप्रीत ने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि हम ऐसे ही जरूरतमंद की सहायता करते रहें और आगे भी बच्चो को पाठय सामग्री समय समय पर दी जाएगी।इस मौके पर प्रशांत गोयल,पिंकी अध्यपिका ,कपिल बिष्ट, राजीव पाठक, हरि ओम , आदि कई सदस्य  उपस्थित रहे।

Facebook Comments