खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा प्रति राशन कार्ड व परिवार को एक किलोग्राम चना निःशुल्क वितरित

लखनऊः  उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रैल से जून तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में आच्छदित लाभार्थियांें को 5 किलोग्राम चावल प्रति व्यक्ति प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रति राशन कार्ड/परिवार को एक किलोग्राम चना भी निःशुल्क दिया जा रहा है। यह जानकारी अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में 332.43 लाख कार्डोे पर 6.86 लाख मी0 टन चावल, मई माह में 335.46 लाख कार्डो पर 6.95 लाख मी0 टन चावल का वितरण निःशुल्क किया गया। इसी प्रकार 24 जून तक 281.11 लाख कार्डो पर 5.93 लाख मी0 टन चावल का वितरण किया जा चुका है।

अपर खाद्य आयुक्त के अनुसार आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत वर्तमान में चयनित कुल 285539 प्रवासियों व अवरूद्ध प्रवासियों को प्रति व्यक्ति 5 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूँ तथा 02 किग्रा0 चावल)और एक किलो चना निःशुल्क वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह वितरण व्यवस्था मोबाइल ओ0टी0पी0 सत्यापन के माध्यम से संचालित है।
दुबे ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत मई माह में 1.93 लाख कार्डो पर 2195.415 मी0 टन निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि 28 जून तक 2.10 लाख कार्डो पर 2907.476 मी0 टन खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है।

Facebook Comments