एक जून से मलकपुर स्टेडियम में मिलेगा बैडमिंटन का निशुल्क प्रशिक्षण

ग्रेटर नोएडा:  ग्रेटर नोएडा स्थित मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिले के युवा खिलाडि़यों को बैडमिंटन का प्रशिक्षण भी निशुल्क दिया जाएगा। इसके लिए शासन की तरफ से सात का बजट जारी किया गया। साथ ही कोर्ट, खेल सामग्री और प्रशिक्षक रखा जाएगा। प्रशिक्षण न होने से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को मजबूरी में दिल्ली जाना पड़ता है। जिला क्रीड़ाधिकारी अनीता नागर ने बताया कि जिले में खेलो इंडिया के तहत बैडमिंटन प्रशिक्षण के लिए खिलाडि़यों की प्रतिभा को निखारा जाएगा। इसके लिए मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 18 वर्ष के तक के खिलाड़ियों को बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेल की सुविधा को निखारने और कोर्ट बनाने के लिए शासन की तरफ से सात लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खिलाड़ियों के लिए सरकारी बैडमिंटन कोर्ट की सुविधा नहीं है। ऐसे में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए स्टेडियम में कोर्ट तैयार किया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए काफी संख्या में बच्चों ने आवेदन किए है। ऐसे में दो प्रशिक्षक की नियुक्ति की जानी है। ऐसे में जल्द से जल्द सभी सुविधाओं को दुरुस्त करके एक जून से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।उन्होंने बताया कि जिले के सरकारी स्कूलों में काफी संख्या में बच्चे खेल में निखर कर आ रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण के लिए सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी जोड़ा जाएगा। इसके माध्यम से बच्चों के खेल की बारीकियां सिखाई जा सके।

Facebook Comments