निठारी गांव के हंसराज टावर में लगी आग,12 गाड़ियों ने बुझाई आग

नोएडा:  सेक्टर-31 स्थित निठारी गांव में बने हंसराज टावर के बेसमेंट में सोमवार दोपहर आग लगने से पांच दुकानें जलकर राख हो गईं। दमकल की 12 गाड़ियों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। इससे दौरान आसपास के सेक्टर में रहने वाले लोग परेशान रहे। शार्ट सर्किट या एसी के कंप्रेशर में विस्फोट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। हालांकि, दमकल और पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं।

निठारी गांव में हंसराज टावर में विकास माहेश्वरी का एसी का शोरूम है। उन्होंने बेसमेंट में गोदाम बना रखे हैं। उनके अलावा भी अन्य कारोबारियों के एसी व अन्य इलेक्टॉनिक्स आइटम के गोदाम नीचे बने हैं। दोपहर की करीब 12.30 बजे बेसमेंट में बने एक गोदाम में आग लगी और उसने अगल-बगल के पांच गोदामों को भी अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में काले धुएं ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से बेसमेंट में खड़ी पांच से अधिक बाइक जल गईं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही पहले छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। आग की भयावहता को देखते हुए छह और गाड़ियां भेजी गईं। जिन्होंने पांच घंटे में आग पर काबू पाया। बेसमेंट में रखे एसी के कंप्रेशर फटने के कारण काफी धुआं हो रहा था। इसके कारण बेसमेंट में घुस पाना मुश्किल हो रहा था। इसके अलावा वहां पर बड़ी संख्या में प्लास्टिक का सामान होने से आग तेजी से फैली, जिसे बुझाने में दिक्कत हुई। हादसे में जनहानि नहीं हुई और सभी लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। इस आग में मुख्य रूप से पांच दुकानें जली हैं और अन्य दुकानो में भी थोड़ा नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Facebook Comments