ग्रेटर नोएडा के डेल्टा टू में बनेगा सबसे आधुनिक स्टेडियम और डिजिटल लाइब्रेरी

ग्रेटर नोएडा:  ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए का प्रतिनिधिमंडल महासचिव आलोक नागर के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीओ दीपचंद से मिला और सेक्टर के विकास के लिए पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि आज सेक्टर का प्रतिनिधिमंडल सेक्टर के विकास के लिए पांच सूत्रीय ज्ञापन एसीओ महोदय दीपचंद को सौंपा।

आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा टू को आवंटित हुए दो दशक का समय पूर्ण हो चुका है और सेक्टर पूर्ण रूप से भरा हुआ है लेकिन आज तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा खेल के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है इसलिए सेक्टर के बारात घर में अतिरिक्त निर्माण कार्य या वर्तमान निर्माण पर इंडोर खेलने वाले खेल कैरम, टेबल, टेनिस, इनडोर बैडमिंटन कोर्ट बनवाया जाए और सेक्टर के अंदर मॉडल के रूप में एक बड़ा आउटडोर हॉकी फुटबॉल क्रिकेट वॉलीबॉल आदि के स्टेडियम का निर्माण कराया जाए।इसके साथ ही सेक्टर डेल्टा टू के अंदर एक आधुनिक डिजिटल बुक्स लाइब्रेरी का निर्माण कराये जाने की मांग पिछले कई महीनों से लगातार बनी हुयी है।
सेक्टर के पार्कों और ग्रीन बेल्ट का सौंदर्य करण उचित प्रकार से किया जाए सेक्टर की जर्जर हो चुकी सड़कें अंदर और बाहर सभी सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाए।इस मौके पर सेक्टर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे जैसे कि भीम सिंह सिसोदिया, अशोक तिवारी ,उपाध्यक्ष रिंकू भाटी ,चंद्र प्रकाश यादव, एडवोकेट अनिल भाटी, अश्वनी मिश्रा, ऋषि यादव आदि सेक्टर वासी मौजूद रहे।

Facebook Comments