गाँवों के सरकारी विद्यालयों में प्राधिकरण दे सफाईकर्मी: नोवरा

नोएडा:  शहर की समाजसेवी संस्था नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा नोएडा प्राधिकरण के सामने मांग रखी है कि गाँवों में सरकारी विद्यालयों में सफाई कर्मी नहीं आते , उसका मूल कारण प्राधिकरण और ठेकेदारों के बीच का करार है , जिसमें सरकारी विद्यालयों में सफाई कर्मियों को अलग से नियुक्त करने की शर्त नहीं है , हालाँकि बांड /करार में गाँव के विद्यालयों की सफाई भी शामिल है लेकिन ठेकेदारों के साथ सरकारी विद्यालयों में अलग से सफाई कर्मियों को नियुक्त करने की शर्त अलग से नहीं  है |

जिसके कारण ठेकेदार सरकारी विद्यालयों की सफाई हेतु सफाई कर्मी नियुक्त नहीं करते जिस कारण उनमें गंदगी और समस्या उत्पन्न हो रही है।संस्था  के अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा कि नोएडा में 81 गाँवों में सैंकड़ो सरकारी विद्यालय हैं , ऐसे में प्राधिकरण को चाहिए की इस समस्या का समाधान करे।चाहे वह बांड में बलदाव के माध्यम से हो या फिर ठेकेदारों को चेतावनी देकर या फिर किसी और तरीके से पर इसका समाधान बेहद ज़रूरी है।क्योंकि सरकारी विद्यालयों में शहर का भविष्य पढता है जिसे स्वच्छता का पाठ अपने आस पास से ही समझने को मिलता है। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण में भी प्रथम आने हेतु सीईओ महोदय श्रीमती ऋतू माहेश्वरी द्वारा दिए गए पाठ कि हमें स्वच्छता को अपनी आदत बनाना और संस्कृति में ढालना है को सच करने हेतु यह प्रयास ज़रूरी है।

Facebook Comments