गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड के अनावरण में पहुंचे गुर्जर नेता
Date posted: 27 October 2021

ग्रेटर नोएडा: गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर छिड़ा विवाद अब भी थमने का नाम ही नही ले रहा है।
गुर्जर समाज ने इस विषय को प्रतिष्ठा का सवाल बनाते हुये पूरे समाज को एकजुट करके पूरे जिले में जगह जगह पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड लगाने शुरु कर दिये है।इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के लखनावली गांव में सोमवार को मुख्य अतिथि के रुप में पहुचे अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र भाटी,बसपा प्रत्याशी(दादरी)मनवीर भाटी और कपिल गुर्जर ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड का अनावरण किया।उसके बाद मुख्य का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मिठाई वितरण कर ढोल नगाड़ों के साथ गुर्जर सम्राट मिहिरभोज के नारे लगाये गये।मुख्य अतिथि रविंद्र भाटी ने कहा कि कुछ समय पूर्व जब मुख्यमंत्री गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण नोएडा आये थे।उस वक्त गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति पर गुर्जर लिखा हुआ था। सम्राट मिहिरभोज के गुर्जर होने के बहुत से प्रमाण भी हैं लेकिन राजनीति के चलते मूर्ति के अनावरण से पहले गुर्जर शब्द हटा दिया गया। गुर्जर वीरों ने विरोध किया।जिसके बाद गुर्जर समाज के युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए गुर्जर समाज के युवाओं ने गुर्जर सम्राट मिहिरभोज के नाम के साथ गुर्जर बाहुल्य गांव के नाम को जोड़ते हुए गांव लखनावली में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज लखनावली के नाम से बोर्ड लगाकर सम्राट की फोटो पर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर महेश फागना,पंडित लोकमन प्रधान, सोमवीर बिधूड़ी ,सोनू शाह, मोनू बिधूड़ी, दर्शन भाटी, राहुल प्रधान ,डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष एडवोकेट गौरव नागर,डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अनिल भाटी, एडवोकेट सुनील फागना,एडवोकेट विनय चपराना,एडवोकेट सुमित भाटी,संजय नगर दनकौर आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
Facebook Comments