देश में भाजपा नेताओं का सामाजिक एवं राजनीतिक बहिष्कार करेगा गुर्जर समाज

ग्रेटर नोएडा:  गुर्जर सम्राट मिहिर भोज  की मूर्ति का अनावरण करने का विवाद निरंतर बढ़ता जा रहा है। गुर्जर समाज गुर्जर समाज ने इस विषय को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ते हुये समाज को एकजुट करने के लिए आज एक महापंचायत का आयोजन किया।

दादरी के मिहिर भोज इंटर कालेज में रविवार को हुयी इस महापंचायत में यह फैसला लिया गया कि इस बार गुर्जर समाज दीपावली नही मनायेगा।इसके साथ ही भाजपा नेताओं का बहिष्कार किया जायेगा। इसके अलावा गुर्जर बाहुल गांवों में मिहिर भोज की प्रतिमा लगाई जाएगी।यह महापंचायत राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान समिति द्वारा बुलाई गयी थी।इस महापंचायत में उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड,मध्यप्रदेश, राजस्थान,हरियाणा और दिल्ली से भी गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए।राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान समिति के अध्यक्ष अंतराम तंवर ने कहा कि गुर्जर समाज ने दीपावली पर्व नहीं मनाने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के सभी गुर्जर नेताओं का सामाजिक एवं राजनीतिक बहिष्कार होगा। समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर जिले में महापंचायत कर गुर्जर समाज को एकजुट करने का काम करेगी। गुर्जर बाहुल गांवों में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाकर भाजपा को ताकत का अहसास कराया जाएगा। गुर्जर के गांवों में भाजपा नेताओं के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। महापंचायत में गुर्जर समाज ने केंद्र सरकार से सेना में गुर्जर रेजिमेंट बनाने की मांग करते हुए कहा कि देश की सीमाओं पर गोली गुर्जर खाए और कंधे पर राजपूत रेजिमेंट लिखा हो, अब ऐसा नहीं चलेगा। अब गुर्जरों को सेना में अलग रेजिमेंट चाहिए।राजस्थान के पांच फीसद गुर्जर आरक्षण को केंद्र सरकार नौवीं अनुसूची में डालने, नोएडा एयरपोर्ट का नाम गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज व दादरी रियासत के राजा शहीद राव उमराव सिंह की बड़ी प्रतिमा लगाए जाने की केंद्र सरकार से मांग की।
उत्तर प्रदेश के मीरापुर क्षेत्र के विधायक व गुर्जरों के कद्दावर नेता अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि गुर्जर समाज दबाव में आने वाला नहीं है।विधानसभा चुनाव में भाजपा इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहे। भाजपा ने गुर्जरों के इतिहास के पन्नों को बदलने की कोशिश की है। पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने कहा कि बीजेपी ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का अपमान करके गुर्जर समाज के गौरवशाली इतिहास को धूमिल करने की नाकाम कौशिश की है।समाज को ऐसी पार्टी व उसके नेताओ का बहिष्कार करना चाहिए।मेरठ में होने वाली मुख्यमंत्री की रैली को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।राष्ट्रीय पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री को 31 अक्टूबर तक माफी मांगने का वक्त दिया था, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी।सात नवंबर को मेरठ में होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन होगा।
वही अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के अध्यक्ष रविद्र भाटी ने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट का अपमान करने का हक किसी को नही है।मुख्यमंत्री जहां-जहां रैली करेंगे समिति के सदस्य वहीं आंदोलन कर विरोध करेंगे।

Facebook Comments