अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वह सदैव प्रयासरत रहें: प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह

पटना: व्यावसायिक पाठ्यक्रम में एम.बी.ए. का खास महत्त्व जो छात्र इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं उनको अच्छे संसथान में दाखिले के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करने की जरुरत है जिसमे विषय ज्ञान के इलावा अंग्रेजी भाषा का ज्ञान एवं अख़बार का नियमित पाठक होना अतिआवश्यक है | यह बातें आज टी.पी.एस. कॉलेज, पटना में आयोजित “स्नातक के बाद एम. बी. ए. करियर विकल्प के रूप में”  विषय पर बी.बी.ए. विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए ट्रिम्फेंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के प्रो. रंजन कुमार झा ने कहीं | उन्होंने कहा कि आज भारत में विदेशों  के मुकाबले देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों से शिक्षित छात्रों की मांग अधिक है|

सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने छात्रों से कहा कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वह सदैव प्रयासरत रहें और इस दिशा में कॉलेज उन्हें हर संभव मदद देगा | इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए प्रो. अबू बकर रिज़वी ने कहा की किसी भी क्षेत्र में भाषा पर पकड़ जरुरी है | बी.बी.ए. के पूर्व समन्वयक प्रो. रघुवंश  मणि ने भी संबोधित किया | बी.बी.ए. विभाग की समन्वयक डॉ. दीपिका शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया | सेमिनार में प्रो. जावेद अख्तर खां, प्रो. शशिभूषण चौधरी, प्रो. विजय कुमार सिन्हा, प्रो. उषा किरण, प्रो. प्रशांत कुमार, प्रो. देबारती घोष, डॉ. नूतन कुमारी के इलावा बड़ी संख्या में बी.बी.ए. के छात्र-छात्राएँ मौजूद थे |

Facebook Comments