ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,924 नए मामले सामने आए

भुवनेश्वर:  ओडिशा में पिछले 24 घंटों में अब तक के सर्वाधिक एक-दिवसीय 2,924 कोरोनावायरस मामले दर्ज हुए और 10 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 343 हो चुकी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी। यहां के गंजम और खोरधा जिलों में दो-दो मौतें हुईं हैं, वहीं भद्रक, बलांगीर, कटक, जाजपुर, कंधमाल और सुबरनपुर जिलों में एक-एक मौत हुई है।

नए मामलों में से 1,815 मामले क्वारंटीन सेंटर्स के हैं और 1,109 मामले स्थानीय संपर्क के हैं। खोरधा जिले में सबसे अधिक 488 नए मामले दर्ज हुए, उसके बाद गंजम में 318, कटक में 189, सुंदरगढ़ में 161 और पुरी में 144 मामले दर्ज किए गए।

राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 18,928 हो गए हैं। वहीं अब तक कुल 40,726 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।
–आईएएनएस

Facebook Comments