पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष बाक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ

लखनऊ:  खेल निदेशालय उ0प्र0 के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ एवं एडाक कमेटी बाक्सिंग उ0प्र0 के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 20 दिसम्बर, 2022 तक के०डी०सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ स्थित बाक्सिंग रिंग में किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के 17 मण्डल की टीमे प्रतिभाग कर रही है।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव, मा० मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि डा०आर०पी०सिंह, निदेशक खेल, उ0प्र0 द्वारा पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि डा०आर०पी0 सिंह, निदेशक खेल उ0प्र0 एवं संजय सारस्वत, कार्यकारी निदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण (सांई) को श्री अजय कुमार सेठी, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। श्री विनय राय, उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हाकी का स्वागत सहदेव सिंह सचिव जिला लखनऊ बाक्सिंग संघ के द्वारा किया गया।

गिरीश चन्द्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनपदों में अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये, जिससे अधिक से अधिक खेल प्रतिभाएं निकल कर सामने आये। मुझे आज यहाँ आकर अत्यन्त हर्ष का अनुभव हो रहा है। मै आप सभी को अपनी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ व आशा करता हूँ कि आप सभी लोग मिलकर भविष्य में और अच्छा आयोजन करेंगें व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेंगें। स्मार्ट सिटी से के०डी०सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ स्थित बाक्सिंग रिंग को इण्डोर बाक्सिंग हाल का निर्माण कराये जाने हेतु लगभग दो करोड़ की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है।

जल्द ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के बाक्सिंग हाल का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा। इस अवसर पर एस०के० छत्री, एढाक कमेटी बाक्सिंग संघ, अतुल अग्निहोत्री, अध्यक्ष लखनऊ बाकिसंग संघ, दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष, लखनऊ बाक्सिंग संघ,  सहदेव, सचिव जिला बाक्सिंग संघ, साधना सिंह, आनन्द कुमार श्रीवास्तव, निशित दीक्षित, राजेश गौढ़, अनूप, विभा सिंह, सहित बाक्सिंग के कई राष्ट्रीय खिलाड़ी, गणमान्य नागरिक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments