करोना ने चन्द्र मोहन दास की जान ली कर्ण कायस्थ कल्याण मंच ने दी श्रदांजलि

पटना: मधुबनी जिले विजयसलेमपुर निवासी स्व टँक नाथ दास के पुत्र राज्य सरकार के सेवा निवृत्त चंद्र मोहन दास का निधन कलकत्ता में करोंना के कारण एक मई को हो गया।  दास अपना किडनी रोग के इलाज के लिये कलकत्ता गए थे।वहां अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें संक्रमण के कारण करोंना से ग्रषित हो गए ।चिकित्सको ने तुरन्त इलाज शुरू किया लेकिन उन्हें बचा नही पाए। स्व दास शुरू से ही सामाजिक कार्यो में रुचि लेते रहे है।
उनके निधन पर कर्ण कायस्थ कल्याण मंच से जुड़े नेताओ ने गहरा शोक ब्यक्त किया है। जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ,मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार कंठ, महासचिव विनय कुमार कर्ण,नवीन नवेंदु, सुचित्रा कंठ, विष्णु कंठ, संजीव कुमार,संजय कुमार ,बैधनाथ लाल दास आदि ने कहा कि स्व दास के निधन से मिथिलांचल क्षेत्र खासकर दरभंगा मधुबनी जिले को काफी क्षति हुई है। समाज के साथ साथ अन्य वर्गों के लोगो को सहायता पहुचाने के लिये वो हमेशा तैयार रहते थे। बचपन से ही वे समाज सेवा के लिये तत्तपर रहते थे।

Facebook Comments